माही की गूंज, रतलाम
रतलाम के माणकचौक थाना क्षेत्र के करमदी रोड पर स्थित आदिनाथ कालोनी में आधी रात को एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के प्रेमी के बीच विवाद हुआ, जिसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों के बीच मारपीट हुई और पति ने चाकू मारकर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। घटना में आरोपित पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाके लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी अनुसार घायल शैलेंद्रसिंह चौहान पिता रामसिंह चौहान (45) निवासी आदिनाथ कालोनी की पत्नी यागिनी तथा जितेंद्र खत्री निवासी इंद्रलोक नगर के बीच करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मकान शैलेन्द्र की पत्नी यागिनी के नाम था जिसको लेकर विवाद था और विगत उनके बीच बातचीत हुई थी कि, रजिस्ट्री शैलेन्द्र के नाम कर दें। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे जितेंद्र एक लाख रुपये लेकर शैलेन्द्र के घर गया था, वहां उनके बीच विवाद व हाथा पाई हुई।
थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि, हाथापाई के दौरान आरोपित शैलेन्द्र ने जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी पीठ, पेट व गर्दन के पीछे चोट आई। चाकू से बुरी तरह वार करने पर चाकू जितेंद की गर्दन में लग गया और गंभीर रूप से घायल जितेंद्र वहां से चिल्लाते हुए कुछ दूर दौड़कर अपने चचेरे भाई सुशील खत्री के घर के पास पहुंचा। जितेंद्र को चाकू गर्दन में धंसी हालत में कार से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, चाकू लगने से आरोपित शैलेन्द्र भी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।