माही की गूंज, अलीराजपुर/नानपुर
झाबुआ से आए जिला पत्रकार सघं के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष संजय भटवेरा, महामंत्री राजेश सोनी, सुनील सोलंकी साथ ही अलीराजपुर से आए युवा पत्रकार संजय गेहलोद का स्वागत नानपुर पत्रकार सघं के संरक्षक शफ़क़त दाऊदी, प्रदीप क्षीरसागर, अध्यक्ष जितेन्द्र आर वाणी, मनीष माली, जितेन्द्र राज वाणी, शुभम वाणी, विवेकानन्द गुप्ता, देवेन्द्र वाणी, फिरोज पठान, मनीष जैन, घोटू वाणी, मांगीलाल वर्मा, राजेश राठौड़, गुड्डू सोनी आदि ने भावभिन स्वागत किया।
झाबुआ से आमंत्रण देने आए पत्रकारो ने बताया कि, संयुक्त जिले (झाबुआ-आलीराजपुर) जिला पत्रकार संघ के पितृ पुरुष स्व. यशवंत जी घोड़ावत की पुण्यतिथि पर जिले के करवड़ (पेटलावद) मे दोनो जिले के पत्रकारों का 20 जनवरी को महाकुंभ आयोजित किया जाना है। प्रतिवर्ष स्व. घोड़ावत जी की स्मृति में 20 जनवरी को श्रृद्धांजलि समारोह के साथ-साथ वरिष्ठ एवं नवांकुर पत्रकारो के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होता है। इस वर्ष आलीराजपुर जिले से वरिष्ठ पत्रकार अशोक जी ओझा, आलीराजपुर से रघु जी कोठारी, नानपुर से शफ़क़त जी दाऊदी, अम्बुआ से जगराम जी विश्वकर्मा, आजाद नगर से वीरेन्द्र जी जैन का सम्मान किया जाएगा। साथ ही इस आयोजन मे दोनो जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकारो के सानिध्य में पत्रकारो की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।