![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/659e7e7a0e1b2_IMG-20240110-WA0039.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड अलीराजपुर में 27 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवश्यकतानुसार उपकरण जनपद शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर द्वारा वितरित किये गए। इस वितरण कार्यक्रम में पात्र छात्रों को ट्रायसिकल, ट्रायव्हीलर, व्हील चेअर क्रच एल्बो सी.पी. व्हील चेअर, हेअरिंग एड एवं रोलेटर सामग्री वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना समन्वयक अर्जुनसिंह सोलंकी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र भारद्वाज जनपद पंचायत सीईओ प्रजापति जिलाध्यक्ष मकु परवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इन्दरसिंह चौहान, जनपद उपाध्यक्ष मेहरसिंह चौहान उपस्थित थे।
इसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा बताया गया कि, शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक छात्र को योजना का लाभ लेना चाहिए तथा सभी छात्र/छात्राएं संस्था में अच्छा अध्यापन कार्य कर आगे बढ़े और अपना उज्जवल भविष्य बनाए।
कार्यक्रम में खण्ड स्रोत समन्वयक धर्मेन्द्र कटारा द्वारा दिव्यांगता के प्रकार एवं सिकल सेल एनिमिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में एलिमको जबलपुर, उज्जैन की विशेषज्ञ टीम द्वारा सभी को उपकरण जाँच कर दिये। कार्यक्रम संचालन विनय चंन्देल एवं एमआरसी श्रीमती योगिता जमरा, तकसिंह रावत, फरजाना दबुक, सेना चौहान, विरेन्द्र सोलंकी एवं रविन्द्र रावत का विशेष सहयोग रहा।