Contact Info
एसडीएम द्वारा की कार्रवाई में 8 ट्राली रेती जप्त, जेसीबी तथा ट्रैक्टर पकड़े गए
गुप्त सूचनाओं, शिकायतों के आधार पर की जा रही माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई
माही की गूंज, रतलाम।
रविवार को रतलाम जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाई गई है। आमजन द्वारा दी जा रही गुप्त सूचनाओं एवं शिकायतों के आधार पर विभिन्न माफियाओ पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। रविवार को सैलाना एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर द्वारा कार्रवाई करते हुए बाजना क्षेत्र की माही नदी पर रेत के अवैध उत्खनन में कार्रवाई की गई। प्रकरण में एक जेसीबी तथा आठ ट्रैक्टर-ट्राली के साथ 8 ट्राली रेती भी जप्त की गई। इस दौरान कार्रवाई में राजस्व तथा पुलिस का अमला सम्मिलित रहा।
ज्ञातव्य है कि, जिला प्रशासन द्वारा मिलावट या माफिया संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क नंबर जारी किए गए हैं। मोबाइल नंबर 93293 08361 तथा लैंडलाइन नंबर 07412-270401 पर दी जा रही सूचनाओं के आधार पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। प्रशासन द्वारा जारी नंबरों पर मिलावट के विरुद्ध सूचना दी जा सकती है। अवैध कॉलोनाइजर, रेत का अवैध उत्खनन परिवहन, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण या इसी प्रकार के अन्य मामलों में कार्रवाई हेतु सूचना दी जा सकती है।