Contact Info
कोरोना काल मे रतलाम प्रशासन की अनूठी पहल
शनिवार को धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव में दिनभर पहुंचते रहे रतलामी नागरिक, जम कर की मस्ती
माही की गूंज, रतलाम
जिला प्रशासन द्वारा इको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ में आयोजित किए जा रहे हैं पर्यटन महोत्सव के प्रति उत्साह शनिवार को भी बरकरार था। शनिवार को जल्दी सुबह से लेकर शाम तक रतलामी नागरिक धोलावाड़ आते रहे। शहर से थोड़ी ही दूर स्थित धोलावाड़ में आने वाले लोगों के लिए बोटिंग सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही है, लोग सपरिवार वोटिंग का आनंद उठा रहे हैं। लहराती जल में सर्राटे के साथ चलती मोटर बोट का लुत्फ लेते परिवारों की खुशी देखते ही बनती है। यहां के मनोरम दृश्य के साथ लोगों में सेल्फी लेने का उत्साह दिन भर देखा जा सकता है। धोलावाड़ में स्पीड के साथ दौड़ता वाटर स्कूटर एक अलग रोमांच का एहसास कराता है। धोलावाड़ महोत्सव में प्रथम दिवस शुक्रवार की तुलना में शनिवार को ज्यादा लोगों ने आकर लुत्फ उठाया। शुक्रवार को जहां वोटिंग से 7 हज़ार के लगभग आय हुई थी, वही शनिवार को करीब 16 हज़ार रुपए के टिकट बिके। तीरंदाजी और मंकी क्रॉल भी यहां आकर्षण के केंद्र हैं। यहां आने वालों के लिए स्वादिष्ट दाल-पानीये की व्यवस्था है जिसका आनंद परिवारजन शनिवार को भी उठाते देखे गए। कोरोना काल मे रतलाम जिले में होने वाले कई आयोजन नही हो सके ऐसे में प्रशासन द्वारा धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव होने से लोग परिवार सहित पहुँच कर इंजॉय कर रहे है।