
माही की गूंज, चं.शे. आजादनगर
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र एवं निधि संग्रहन अभियान में चंद्रशेखर आजाद नगर राम भक्तो की टोली को सम्मान से घर बुलाकर श्रीमति मंजुला सुरेशचन्द्र जायसवाल परिवार ने अभियान में ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपए का चेक टोली को सहयोग के रूप में दिया। श्रीमति मंजुला ने बताया, अपनी घरेलु बचत कर राशि मन्दिर निर्माण के लिए दे रही है। इस अवसर पर ज़िला कार्यवाह चट्टान डावर, जिला सह सयोंजक हरेसिह जमरा, खंड कार्यवाह विजय डामोर, खंड हिसाब प्रमुख बबलू बैस व नगर कार्यवाह शिवम गुप्ता टोली के साथ मौजूद रहे।
श्री मति मंजुला सुरेशचन्द्र जी ने कहा , 'ईश्वर को इसकी आवश्यकता नहीं है, वह स्वयं धनवान है। लेकिन ईश्वर ने हमें जो भी शक्ति प्रदान की है, हमें उससे कुछ करना चाहिए।