Contact Info
आकाश की अवैध 9 दुकानें प्रशासन ने की ध्वस्त
आकाश ठाकुर का अपराधिक रिकॉर्ड


माही की गूंज, बड़वानी
जिले में पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल द्वारा बड़वानी गुंडे बदमाशों की तैयार सूची में बस स्टैंड पर थाना के गुंडे बदमाश आकाश पिता मनोहर ठाकुर की दुकानों तो तोड़ने की कार्रवाई की गई, उक्त 9 दुकाने पूर्णता अवैध है। नगर पालिका और एसडीएम ने उन्हें दस्तावेज पेश करने के लिए एक दिन का समय भी दिया गया था, लेकिन उसके द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। दुकान अवैध होने से आज पुलिस, नगर पालिका और राजस्व विभाग के अमले ने तोड़ दी। दुकानों की कीमत कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार करीब 3 करोड रुपए है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम घनश्याम धनगर, तहसीलदार राजेश पाटीदार, टीआई राजेश यादव एवं नगरपालिका सीएमओ कुशल सिंह डुडवे सहित इन सभी विभागों का अमला मौजूद रहा।

