माही की गूंज, चं.शे. आजाद नगर।
शासकीय महाविद्यालय चन्द्र शेखर आजाद नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने के लिए जागरूकता नारों जैसे- 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' के माध्यम से जागरूक किया। साथ ही मतदान अधिकार है, आपकी शक्ति है के नारे लगाए गए। रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एसएस डोडवे, प्रो. मानसिंह डोडवा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा, विजय कुमार अलावे, निलेश परमार, रोशनी भंवर हुये, डाॅ. वीरसिंह बरडे़, डाॅ. नवनीत सांकला, दिलीप गरवाल, संदीप बामनिया, भरत भूषण मेवार व समस्त स्टाफ, रासेयो वालंटियर्स तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल हुए।