![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/61cdb6c2353c1_WhatsApp Image 2021-12-30 at 7.01.55 PM (1).jpeg)
माही की गूंज, अलिराजपर
नगर में पहली बार संगीतमय श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री पंचेश्वर धाम समिति द्वारा श्री पंचेश्वर रामायण मंडल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन 31 दिसंबर शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जायेगा, पंडित अनिरुद्ध मुरारी के मुखारविंद से संगीतमय कथा की जाएगी जिसकी तैयारी समिति द्वारा जोर सोर से की जा रही है।
श्री पंचेश्वर धाम समिति द्वारा नगर के समस्त मन्दिरो में फ्लेक्स लगाए गए है एवं आमंत्रण पत्रिका पूरे नगर में समिति द्वारा घर-घर बाटी जा रही है। कथा के मुख्य यजमान श्री ओछबलाल लाल सोमानी अमझेरा वाले परिवार ने सभी को बड़ी संख्या में भक्तजनों को कार्यक्रम में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
मंदिर परिसर में कथा के पंडाल को भव्य लाईटिंग और फूलो से सजाया जाएगा। कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण भगवान की भव्य आरती एवं माह प्रसादी वितरित की जायगी।