Contact Info
मास्क लगाना अनिवार्य, नही लगाया तो लगेगा एक हजार रुपए का जुर्माना
माही की गूंज, बड़वानी
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आज हुई बैठक में निर्देश दिए कि, अब कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली बैठको व सार्वजनिक स्थानों पर जाने के दौरान जो जिलाधिकारी बिना मास्क के मिलेगा उस पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वसूला जाएगा। साथ ही बैठक में उसके इस कृत्य की भर्त्सना भी की जाएगी । इसलिए सभी अधिकारी पूर्ण सजगता, सतर्कता का परिचय दें। जिससे आमजनों तक अच्छा संदेश जाए और सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि, बैठकों में भी अब सभी अधिकारी मास्क के साथ बैठेंगे। वही अधिकारी अपने मुंह से मास्क हटाएगा, जो बोल रहा होगा।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वित्तीय वर्ष समाप्ति का अंतिम क्वार्टर प्रारंभ होने वाला है। अतः सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभाग की सभी योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाए। इसके लिए यदि आवश्यक हो तो संबंधित विभागों, बैंकों से समन्वय बैठक भी आयोजित करें। जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।