माही की गूंज, अमझेरा।
समीपस्थ ग्राम पांचपिपल्या में 15 वर्षिय विशाल पिता रादू निवासी ग्राम पांचपिपल्या की हत्या के मामले में 24 घंटे के अंदर ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पुरानी रंजीष को लेकर वारदात की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी सीबी सिंह ने जानकारी देेते हुए बताया कि, पांचपिपल्या के जोगड़ियापूरा मोहल्ले में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें मृतक का पिता रादू परमार अपनी मुंह बोली बहन कल्ला पति लालू मावी के घर शादी में गया था। मंगलवार रात में मृतक विशाल उसके दोस्त विजय और शंकर के साथ शादी में गया था तथा पास ही पिपल के पेड़ के पास बैठा था। तभी लालु मावी और उसका चचेरा भाई कलसिंह मावी निवासी ग्राम पांचपिपल्या हाथ में लकडी का डंडा लेकर आये और बोले की तुम यहॉं अंधेरे में क्या कर रहे हो। दोनो ने विशाल के सीर पर डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके दोस्तो शंकर और विजय के साथ भी मारपीट की जिससे वे वहॉ से जान बचाकर भाग गये। पुलिस ने मृतक के पिता राधु पिता केगा परमार की रिपोर्ट पर आरोपी लालू मावी एवं कलसिंह मावी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए उनके खिलाफ भादवि की धारा 302, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद शादी का पुरा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया तथा आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था। जिसे अमझेरा पुलिस द्वारा गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त घटना के पर्दाफाश में स.उ.नि. राजेन्द्र सिंगोड़, स.उ.नि.मनीष मिश्रा, प्र.आर.आर.शुक्ला, राहुल मंडलोई, राम बैरागी आदि का सराहनिय योगदान रहा।