पहले दिन इन्दौर, भोपाल व शाजापुर की टीमों के बीच खेला गया मैच
माही की गूंज, अमझेरा।
रविवार को 5 दिवसीय महाराव बख्तावरसिंह ट्राफी ओपन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा ने मैदान पर शाॅट लगाकर किया। उक्त आयोजन स्व.प्रेमसिंह दत्तीगांव की स्मृति किया जा रहा है जिसमें दत्तीगांव परिवार की ओर से प्रथम पुरूस्कार एक लाख एवं द्वितीय पुरूस्कार पचास हजार रू. का रखा गया हैं। स्पर्धा के शुरू दिन इन्दौर इलेवन एवं भोपाल व शाजापुर एवं इन्दौर की टीमों के बीच मैच खेला गया। इसके पूर्व मंचीय कार्यक्रम में महाराजा बख्तावरसिंह एवं स्व. प्रेमसिंह दत्तीगांव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलीत एवं पुष्पमाला अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक वेलसिंह भुरिया,धर्मेन्द्र मंडलोई, जितेन्द्र रघुवंषी, रवि पाठक, निलांबर शर्मा, भगवानदास खंडेलवाल, विकास मेहरवाल, ब्रजेष ग्रेवाल, केदारसिंह जामोद, बाबुलाल चावड़ा, सचिव भारतसिंह सोलंकी, षिवा मकवाना, विजय दीक्षित आदि अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजुद रहे। स्वागत भाषण शुभम दीक्षित के द्वारा एवं क्रार्यक्रम का संचालन अभिजित पंडित के द्वारा किया गया।