Contact Info
जोबट कोरोना बुलेटिन
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/6075ac1a10248_IMG-20210413-WA0011.jpg)
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6075ac41f2fa0_IMG-20201023-WA0006.jpg)
माही की गूंज, जोबट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर के द्वारा सोमवार देर शाम को जिले की कोरोना मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट जारी की है, जिसमें जोबट विकासखंड में सोमवार को 26 लोग कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। जबकि यहां से आज तक 67 लोग एक्टिव होना बताया गया है, वही दो व्यक्ति की मृत्यु और 5 लोग स्वस्थ होकर विश्लेषण सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं। जोबट में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 374 तक पहुंच गया है। सोमवार को जिले की रिपोर्ट में 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें सर्वाधिक जोबट विकासखंड में पॉजिटिव आए है।
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/6075ac1a10248_IMG-20210413-WA0011.jpg)