Contact Info
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में 5 दिन तक चला स्वच्छता अभियान
मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्रोओ को दिया धन्यवाद
माही की गूंज, रतलाम
जिले के कालूखेड़ा शासकीय महाविद्यालय के अंर्तगत गांव शक्करखेड़ी में त्रिवर्षीय राष्ट्रीय सेवा योजना का केम्प लगाया गया, जिसमें मुख्यातिथि नारायण सिंह चन्द्रावत चिकलाना व शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा प्राचार्य मिलिंग डांगी द्वारा माँ सरस्वती व विवेकानन्द चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमे शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य मिलिंग डांगी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नारायण सिंह चिकलाना ने बताया कि, जीवन एक गणित है, जैसे खुशियो को जोड़े, दुखो को घटाए ओर गुणों को भी सेव करें जैसे जीवन मे सभी का गुणा करेंगे तो सब पता चल जाएगा। जैसे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है, आत्मनिर्भर भारत पर आम आदमी आत्म निर्भर नही है तो भारत कैसे आत्मनिर्भर होगा। वही नारायण सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता शुरू की जैसे ही महाविद्यालय के छात्रों द्वारा शक्करखेड़ी में आप सभी छात्रोंओ ने स्वच्छता कर रहे है ऐसे ही आप सभी आगे भी स्वच्छता की ओर आगे बढ़ते रहे।
शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि, मध्यप्रदेश के लगभग 517 कालेज है जिसमे से कालूखेड़ा कॉलेज के प्राचार्य को सम्मान के साथ मे आवार्ड दिया जाना चाहिए, मेने अभी तक 11 कालेज में अपनी सेवाएं दी पर कालूखेड़ा कॉलेज जैसा कॉलेज अभी तक नही मिला।
कार्यक्रम में हिना मेडम, माया शर्मा, मीनाक्षी माली, संदीप टांक, धर्मेन्द्र चौहान, चेतन देवड़ा, श्रवण, नाझनी मेडम आदि उपस्थित रहे।