Friday, 25 ,April 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

कड़ी निंदा नहीं, कठोर कार्रवाई की आवश्यकता | 101 किलोमीटर रतलाम-झाबुआ रोड को बनाने की कवायद शुरू | नवीन बेरागी की जादुगरीः कृषि भूमि पर बिना अनुमति काट चुका है कालोनी, निर्माण कार्य भी शुरू | लापता 6 बच्चे देर रात्रि में पुलिस को सह कुशल मिले | भाजपा को गालियां देने व जूते मारने वाले को ही भाजपा सरकार का संरक्षण | ईट से भरी ट्राली पलटी, बड़ी दुर्घटना टली | प्रभु येशु के अनूठे प्रेम को शिष्यों के पैर धोकर सेवा का संकल्प लिया | केबिनेट मंत्री भूरिया के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर | भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का गढ़ बनता जिला... | भगवान भाव का भूखा, हम सिर्फ पत्थर समझ कर पूज रहे है- पंडित मनीष भैया | कछुआ गति से चल रहा कार्य, 2 साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला जल जीवन मिशन योजना का लाभ | अभिभाषक अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष | कलेक्टर करती है नगर में लगे कैमरों से निगरानी, कौन क्या करता है सब पता है...? | पत्रकारों का आक्रोश, अम्बेडकर गार्डन में देंगे धरना | समाज में जीने के लिए परिवार का अपनाना आवश्यक | अज्ञात संक्रमण से बालक की मौतः जिम्मेदार मौन | तीन दिवसीय मायरा कथा का हुआ भव्य समापन, श्री राधिका के भजनों पर झूमे श्रोता | कमीशन का खेल, भ्रष्टाचार की रेलमपेल... कैसे स्कूल चले हम...? | ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन | जन चेतना शिविर – एसपी ने दी जागरूकता |

हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने अवैध चंगाई सभा पर प्रतिबंध लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन
23, Dec 2022 2 years ago

image


माही की गूंज, अलीराजपुर।

         हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी हर्षल बहरानी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पुलिस अधीक्षक के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला महामंत्री सुरेश डावर ने किया। ज्ञापन में बताया कि, अलीराजुपर जिले में कई स्थानो पर अवैध तरीके से चंगाई सभा की जा रही है। उक्त सभा में गांव के आदिवासी  समाज के गरीब लोगों को लालच दिया जाता है। पूरे वर्ष भर में चंगाई सभा के जाल में फंसाकर उनका ब्रेनवाश किया जाता है। आदिवासी समाज के लोगो को ईसाई मिशनरी के द्वारा बाबा देव खत्री और तुम्हारे भगवान को त्याग दो और अब इस वर्ष से तुम यीशु बन जाओ करके  आदिवासी समाज के हमारे लोगो का पूर्ण रूप से धर्मांतरण का कार्य किया जाता हैं। पहले भी कोरोना काल के समय में हमारे हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता के द्वारा  प्रशासन को अवगत कराया था। आम्बुआ क्षेत्र के ग्राम टेमाची में बाहरी पास्टर द्वारा हमारे भोले भाले आदिवासी भाइयों को बुलाकर एक कुंड में डुबकी लगाकर क्रिसमस डेे पर पूर्ण रूप से ईसाई धर्म अपनाने को कहा जाता है। जिससे हमारा जनाजाति अलीराजपुर जिला के कहीं गांव में अवैध चंगाई सभा की जाती है।

ये रखी मांग

        हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग की है कि, प्रदेश के खरगोन, खंडवा, धार, बडवानी, झाबुआ, अलीराजपुर आदि जिले के आसपास के गांव में अन्य राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश से लोग आकर हमारे आदिवासी बाहल्यु क्षेत्रो के गांव में अवैध चंगाई सभा करते है, जिस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस पर गृहमंत्री तत्काल एक्शन लेकर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध लगाए। अन्यथा हिन्दू युवा जनजाति संगठन इस तरह जनजाति समाज का धर्मांतरण होते बर्दाश्त नहीं करेगा। हिन्दू युवा जनजाति संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनेे-अपने गांव में रोक लगायेगा।

        हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ने बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में हमारे आदिवासी समाज को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण किया जाता है। इस पर मुख्यमंत्री तत्काल एक्शन लेकर प्रतिबंध लगाए यही मांग करता है। 

        हिंदू युवा जनजाति संगठन मध्य भारत, हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर जिला अध्यक्ष रोशन पचाया ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि, अलीराजपुर जिले के आसपास के गांव में ईसाई मिशनरी के बाहरी पास्टर द्वारा अवैध चंगाई सभा की जाती है। उन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तत्काल एक्शन लेकर इन पर प्रतिबंध लगाए। नहीं तो हिंदू युवा जनजाति संगठन इस पर एक्शन लेगा।

        ज्ञापन देते समय प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, जिला सह सगंठन मंत्री मुकाम पटेल, जिला उपाध्यक्ष मगन चौहान, अनूप डावर, समरत पाचया, जिला मंत्री रणजीत बघेल, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश चौहान, नानपुर मंडल उपाध्यक्ष सुरपाल चौगड़, नानपुर मंडल महामत्री राकेश कनेश, चांदपुर मडल उपाध्यक्ष सरदार डडुवे, सरदार डुडवे, देवेन्द्र चोगड, संभु भिण्डे, विकास चौहान आदि उपस्थित रहे।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |