![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5fcb981a42898_IMG-20201205-WA0027.jpg)
माही की गूंज, चं. शे. आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद में स्वच्छता सेवा सम्मान 2020 स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का संकल्प के तहत नगर पालिका के नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला डावर, सीएमओ इकबाल मनिहार ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान का लाइव संदेश सुना और देखा गया। इसी क्रम में स्वछता सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश में 252 नगरीय निकायों में से 31 वे स्थान प्राप्त हुआ सफाई व्यईवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले नगर पालिका के कर्मचारी जिन्होंंने सफाई व्यवस्था को जिन्दगी से ज्यादा कर्त्तव्य को महत्व दिया और नगर में सफाई व्यवस्था कायम रखी।
नपा अध्यक्ष निर्मला डावर ने बताया कि, कोरोना जैसी घातक महामारी में भी अपने और अपने परिवार की चिंता फिक्र न करते हुए नगर के सभी वार्डो में सफाई कार्य में लगे थे, सभी सफाई कर्मचारी बधाई और सम्मान के पात्र हैं। सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की। वहीं कहा कि, जब लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बंद थे और सफाई कर्मी अपनी जान की भी परवाह ना करते हुए प्रतिदिन सफाई का कार्य कर हमें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवा रहे थे।
सीएमओ इकबाल मनिहार ने बताया कि, आज हम घर पर सुरक्षित बैठे हैं तो सिर्फ इन कर्मवीर योद्धाओं के कारण, जो लगातार अपनी परवाह किए बिना ही शहर को स्वच्छ बनाए हुए है। लॉकडाउन में सड़कें सूनी पड़ी थी, ऐसे में कहीं पर भी गंदगी नजर नहीं आ रही थी। गर्मी में भी सफाई कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी से कर रहे। ऐसे में कर्त्तव्य को प्राथमिकता देने पर वे भी महामारी के शिकार हो सकते थे, लेकिन अपनी सुरक्षा किए बिना ही शहर को स्वच्छ बनाए रखा।