
माही की गूंज, च,शे.आजाद नगर
जिला चिकित्सालय अलीराजपुर से कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 12 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी गई। स्वस्थ्य होकर घर जाने की खुशी उनके चहरो पर नजर आ रही थी। मरीज स्वस्थ होकर घर जाने पर अस्पताल स्टॉफ ने भी तालियां बजाकर और आवश्यक सावधानियों को पालन करने की जानकारी देकर विदा किया। कोरोना स जंग जित कर आए सभी ने आम जनता से सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर अथवा साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील की है। वही 12 मरीज स्वस्थ होकर आने पर परिवार के साथ पुरे नगरवासी में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है।