![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6017f7cc8ab96_WhatsApp Image 2021-02-01 at 6.12.53 PM_compressed.jpg)
माही की गूंज, चं.शे. आजादनगर
जोबट विधायक कलावती भुरीया ने विधानसभा क्षेत्र में आईटीडीपी योजना के अंतर्गत 71 लाख 43 हजार 609 रुपए की लागत से बनने वाले कार्यों का गेंती चलाकर भूमिपूजन किया, जिसमें अमनकुआ कन्या आश्रम में 2 अतिरिक्त कक्ष, गेरुघाटी कन्या आश्रम में 1 अतिरिक्त कक्ष, झिरण बालक छात्रावास में 1 अतिरिक्त कक्ष, शा.उ.मा.वि. खट्टाली में बाउंड्रीवाल, कन्या छात्रावास खट्टाली में 2 अतिरिक्त कक्ष शामिल हैं। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोनू, वरिष्ठ नेता रमेश मेहता, नारायण अरोडा, लईक भाई, मदन डावर, हरीश भाभर, भरता, सरपंच नरसिंह, चेनसिंह डावर, क़स्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, युवक कांग्रेस जोबट ब्लॉक अध्यक्ष रवि डावर, दिलीप, कलेश, रफ़ीक, मनोहर बैरागी, राजू, पिंटू आदि उपस्थित रहे।