माही की गूंज, काकनवानी।
चौंखवाड़ा में चौखेश्वर मंदिर के सामने सब्जी बेच रहे जो की अपनी ससुराल में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा था, जिसका लड़का संदीप मुकेश भूरिया उम्र करीब 8 वर्ष नहाने गया था। जहां नाले में पैर फिसलने से गिरा और गहराई में चले जाने से पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। बालक के बारे में घर वालो को पता लगने पर तुरंत उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात अपने गृह निवास मांडली के पास ग्राम पतरा में दाह संस्कार के लिए ले गए।
