 (1).jpg)
माही की गूंज, खवासा ।
9 अक्टूम्बर को कुक्षी में पश्चिम क्षेत्र खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में झाबुआ जिले की ग्राम चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन विभागीय राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसमे कुमारी लक्ष्मी कालू सिंह मुनिया, पायल ऊंकार मावी और एतरी कालू सिंह मुनिया का चयन हुआ। संस्था की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर तीनों बालिकाओं को और संस्था के खेल शिक्षक राकेश भूरिया, संस्था के प्राचार्य दित्तिया भूरिया को सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन, खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धवई, राजू राठौड़, जगत शर्मा, बालमुकुंद शर्मा पूनमचंद सोलंकी, दीपेन्द्र चौधरी, लक्ष्मण और मनीष चौहान ने बधाइयां और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।