काकनवानी।
शिव मंदिर काकनवानी पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महापर्व दीपावली महोत्सव मिलन समारोह एवं लाभ पांचम पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित अंतर्गत श्री श्री 108 श्री राम टाट वाले बाबा के सानिध्य में शाम 6 बजे शिव मंदिर पर महाआरती की गई। महाआरती के पश्चात भंडारा महाप्रसादी शुरू की गई। उक्त भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। जिसमें आसपास के कई गांव एवं फलियों के भक्त एवं हरीनगर, थांदला, परवलिया व आसपास के कई भक्तों ने महाआरती एवं भंडारा प्रसादी का लाभ लिया।
