
माही की गूंज खवासा।
क्षेत्र में इन दिनों पानी की मोटर चोर गिरोह का आतंक छाया हुआ है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से किसान और आम जनता बुरी तरह प्रभावित हैं। ताजा मामला गुरुवार बीती रात का है। जब ग्राम के विभिन्न स्थानों से चोरों ने फिर कई पानी की मोटरें चुरा लीं। हैरत की बात यह है कि, बार-बार चोरी की वारदातें होने के बावजूद स्थानीय पुलिस अभी तक एक भी चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है, व कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है।
गुरुवार रात की वारदात
बीती रात हुई चोरी की घटना में पाँच किसानों की मोटरें निशाना बनीं। माही की गूंज को मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र पिता मोतीलाल पटेल, हीरालाल पटेल, संजय पिता गोरधन रावत, सुरेश पिता रणछोड़ डेरिया, और देवेंद्र पिता गणपत पाटीदार के खेतों से पानी की मोटरें चोरी कर ली गईं। खेतों में पानी देने के मुख्य साधन की चोरी हो जाने से किसानों को अब सिंचाई के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले साल भी हुई चोरी लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली
स्थानीय निवासियों का कहना है कि, यह चोरियाँ कोई नई बात नहीं है। पिछले साल भी क्षेत्र में पानी की मोटर चोरी के कई मामले सामने आए थे, लेकिन पुलिस उस समय भी चोरों का पता लगाने में नाकाम रही थी।
जनता का पुलिस पर डगमगाया विश्वास
पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह कमजोर हो चुका है, जिसके कारण छोटी-छोटी चोरियों का भी खुलासा नहीं हो पा रहा है। एक ग्रामीण ने कहा, "जब पुलिस बार-बार हो रही मोटर चोरियों का खुलासा नहीं कर पा रही है, तो चोरों के हौसले बढ़ना स्वाभाविक है।"
वही मामले को लेकर खवासा चौकी पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक हरिसिँह मुवेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, किसानों द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।