Contact Info
बाल मेले का हुआ आयोजन
माही की गूंज, करवड़।
माही की गूंज, करवड़।
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल करवड़ में 14 नवंबर को बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर छात्राओं को गीता मंडलोई के द्वारा तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाएं स्कूल स्टाफ और बच्चों ने व्यंजनों का लुफ्त उठाया, मेले में पानी पतासे, कचौड़ी, नमकीन आदि के स्टाल लगाए गए। इस दौरान बाल सभा आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्राओं के द्वारा कहानी चुटकुले और गीतों की प्रस्तुति दी बच्चों को बाल दिवस की जानकारी दी। साथ ही जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र को हाथों में लेकर सामूहिक नृत्य किया एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान संस्था प्राचार्य राकेश कुमार यादव, श्रीमती गीता मंडलोई, सूरज सिंह राठौड़, कैलाश चंद्र भूरिया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

