
माही की गूंज, कुंदनपुर
राणापुर थाना क्षेत्र के कुंदनपुर से करीब 2 किलोमीटर काकरादरा लम्बेला घाटी मे ,बाइक सवार दंपति से दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर आभूषण, नकदी लूटी काकनवानी निवासी पूनमनचंद प्रजापति अपनी पत्नी धापूबेन प्रजापति के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पिटोल गए हुए थे। वहाँ से लौटते समय वे कुंदनपुर की तरफ अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कुंदनपुर क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर दूर काकरादरा लम्बेला घाटी में पहुँची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को तिरछा लगाकर रोक लिया।
पति की छाती पर लगाया तमंचा, पत्नी से लूटे आभूषण
बदमाशों ने तमंचा पूनमनचंद प्रजापति की छाती पर लगा दिया और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद दंपति को धमकाकर पत्नी के सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, अंगूठी और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में फैली दहशत
लूट की सूचना मिलते ही कुंदनपुर चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह छाबरिया और राणापुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित पूनमनचंद प्रजापति की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।
प्रभारी निरीक्षक बोले – मुकदमा दर्ज, जल्द होगा खुलासा
मामले को लेकर कुंदनपुर चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह छाबरिया और राणापुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत ने माही की गूंज को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।