कार्य काफी घटिया किस्म का हुआ है- एसडीएम श्री चौहान
माही की गूंज, बड़वानी
वर्तमान समय मे व पूर्व मे सड़क विकास निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा जनता द्वारा दी गई सरकार को टेक्स राशि जो सरकार द्वारा जनहित मे जारी कर सड़क पुल आदि बनाने का काम किया गया है। जिसका निर्माण घटिया हो रहा है। जिसकी शिकायत तत्कालीन गृहमंत्री व प्रभारी मंत्री ने की थी, कुछ समय कार्य बंद कर दिया। जिसके बाद शासन बदलने के बाद पुनः निर्माण कार्य चालू कर दिया व निर्माण इतना घटिया किस्म का हुआ कि] नवनिर्मित पुल के सरीए निकलने पर पुनः पेड़ काटकर आवागमन बंद कर दिया है।
हम बात कर रहे हैं खरगोन-बड़ौदा राज्य मार्ग की राजपूर व जुलवानिया के मध्य सड़क विकास निगम के द्वारा तीन पुलियाओं का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे कोई भी अधिकारी कभी देखने नहीं गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि, सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी जनता को उसका लाभ नही मिल रहा है। चूंकि सड़क विकास निगम की सड़क पर पुलियाओं का निर्माण सेतु निगम करवा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में बालू रेती पूर्ण रुपेण मिट्टी वाली होने से निर्माण के समय ही शिकायत की गई थी। किन्तु भ्रष्टाचार के चलते न तो अधिकारियो ने और न ही मंत्रीगणो ने शिकायत पर भी ध्यान दिया। पुलिया निर्माण कौन सी एजेंसी कर रही हैं व कौन सा विभाग करवा रहा, लागत क्या है, समय सीमा क्या है, कोई सूचना बोर्ड तक नहीं है।
इस संबंध मे एसडीएम वीरसिंह चौहान से चर्चा की तो उन्होंने भी बताया कि, कार्य काफी घटिया किस्म का हुआ है व बारिश से पहले कार्य होना था। मैं इस संबंध मे कलेक्टर साहब को रिपोर्ट कर रहा हूँ।
इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दरबार द्वारा भी 2 बार शिकायत की गई। किन्तु अंधे-बहरे भ्रष्टाचार मे डूबे हुए प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। शायद किसी और बड़ें हादसे का इंतजार कर रहे है।