माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ कस्बे में विगत वर्षों से संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। 5 फरवरी पूर्णिमा के दिन समाज जनों ने संत की कुटिया बनाकर चल समारोह निकाला संत रविदास जी की जयंती पर समाज जनों के साथ-साथ कस्बे के अन्य समाज ने मिलकर संत की कुटिया का निर्माण (झांकी) कर कस्बे में भजन गाते हुए जुलूस निकाला। जिसका कस्बे में स्वागत किया गया। बस स्टैंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरपंच रमेश रावत, युवा कांग्रेसी महेंद्र सिंह रावत, विजय रावत तथा कस्बा कांग्रेस अध्यक्ष हाशिम अली बोहरा आदि ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। दीपक परिहार द्वारा भक्तों को जलपान कराया गया। जुलूस को कस्बे से घुमाते हुए आवास फलिया तक ले जाया गया। जहां पर संत रविदास जी की आरती कर प्रसाद वितरित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज जनों के अलावा आवास फलिया के निवासियों युवक-युवतियों आदि ने तन मन धन से सहयोग दिया।