Contact Info
जन अभियान परिषद के युवाओ ने राजघाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
माही की गूंज, बड़वानी
जन अभियान परिषद के युवाओं ने रविवार को राजघाट पर माॅ नर्मदा के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत राजघाट के घाट पर साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी के साथ-साथ कोरोना प्रस्फुटन समिति के सदस्य, विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
जन अभियान परिषद की सुश्री ज्योति वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर नर्मदा नदी के किनारे फैली गंदगी को जहां साफ किया। वही लोगों को माॅ नर्मदा को साफ रखने की शपथ भी दिलवाई। इस कार्य में नगर की महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया।