माही की गूंज, बड़वानी
मुख्यमंत्री के 27 नवंबर को राजपुर के पास ग्राम ऊंची में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राजपुर एसडीएम एवं निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम ऊंची में कार्यक्रम स्थल पर किस जगह स्टेज होगा, बैठक व्यवस्था किस प्रकार होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किस प्रकार लोग बैठेंगे, आजीविका मिशन की प्रदर्शनी किस स्थान पर लगेगी, पार्किंग व्यवस्था कहां पर होगी, किस प्रकार लोग कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे, हाथों को सैनिटाइज करने की क्या व्यवस्था होगी, आदि की विस्तृत चर्चा कर व्यवस्था बनाने में जुटे विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं संबंधित भी आवश्यक निर्देश निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों को दिए।