Contact Info
कलेक्टर ने दिए सिंगल यूज प्लास्टीक बन्द करने व झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई के निर्देश
माही की गूंज, अलीराजपुर
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने पीओ डूडा एवं समस्त नगर निकाय सीएमओ को सिंगल यूज प्लास्टिक बाजार में उपयोग नहीं करने तथा इसके विक्रय को रोकने हेतु तीनों नगरीय निकायों में व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम प्रांरभ करने के निर्देश दिए, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रय करने वालों पर चालानी कार्रवाई सुनिचित की जाए।
वहीं कलेक्टर ने अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि, जिले में झोलाछाप इलाज करने वालों पर लगातार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि, जिले में किसी भी व्यक्ति का जीवन झोलाछाप इलाज करने वालों के कारण जोखिम में नहीं डाला जा सकता है।