Contact Info
शुभारंभ : कोरोना का पहला टीका मेडिकल कॉलेज की सफाई कर्मचारी को लगाया गया
माही की गूंज, रतलाम
देश में कोरोना वेक्सीनेशन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है, जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका मेडिकल कॉलेज की सफाई कर्मचारी श्रीमती सुमित्रा भाभर को तथा द्वितीय टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को लगाया गया।
श्रीमती सुमित्रा भाभर का कहना है कि, टीका लगाने के बाद उनको किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है, वह स्वस्थ व प्रसन्न है और सबको टीका लगवाना चाहिए।
इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईड़ा, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी, गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल आदि उपस्थित रहे।