माही की गूंज, अलीराजपुर।
हमारी नगर पालिका परिषद नगर के विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है, नगर के सभी 18 वार्डो में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे। अलीराजपुर नगर को सुंदर एवं स्वच्छता के मामले प्रदेश मे नंबर वन बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। नगर के प्रमुख मार्गो सहित जवाहर नवोदय विद्यालय मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य की काफी लम्बे समय से मांग चली आ रही थी, जो आज नपा द्वारा पूर्ण कर दी गईं है। उक्त सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य होने से नगरवासियों एवं वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न वार्डो में करीब एक करोड 57 लाख की लागत से निर्मित सड़क जिणोर्धार व डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं नपा उपाध्यक्ष साबीर बाबा सहित कांग्रेसी नेता व नपा पाषर्दगण-नपा कमर्चारीगण उपस्थित थे।
विधिवत रूप से किया भूमिपूजन
नगर के स्थानीय रामदेव मंदिर तिराहे पर सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन कायर्क्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सनातन धर्म के संत स्वामी गजानंद महाराज एवं स्वामी चंद्रानंद महाराज ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई। इस दौरान अतिथियों ने गेती चलाकर सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ज्ञात रहे है कि, रामदेव मंदिर तिराहे से लेकर चर्च गेट व दाहोद नाका, वाणी मोहल्ला, एमजी मार्ग से लेकर बस स्टेण्ड तक सड़क जिणोर्धार व डामरीकरण कार्य किया जाएंगा। वही शासकिय कालेज परिषर के समीप हीरो हौंडा शोरूम से लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य सविता पाठक सहित पाषर्दो की मौजूदगी मे किया गया।
नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने बताया कि, जवाहर नवोदय विद्यालय मे राजकिय अतिथियो एवं आला अधिकारियो का आगमन होते रहता है। यहा पर सडक निमार्ण कार्य की अति आवश्यकता थी, जिसे आज पुरी कर दी गई है। आगामी दिनो मे नगर के वार्डो मे चरणबद्ध विकास कार्य किए जाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोषीलाल जेन, भीमसिंह राठौड, खुर्शीद अली दिवान, डाँ. एएम शैख, भुवानसिंह बामनिया, सुरेष सारडा, सानी मकरानी, निधी थेपडिया, चितल पंवार, दिलीप रावत, तरुण मंडलोई, अजहर चंदेरी, सचिन राठौड, क्रष्णा मावडा, सोनु वर्मा, अनुप सोमानी, सुरेश परिहार, जितु देवडा, ईरफान मंसुरी, मनिष चोहान, संदिप माहेष्वरी, पिंटु सेन, पिंटु राठौड सहित पाषर्दगण एवं नपा कमर्चारी स्टाँफ मोजुद था।