Contact Info
बुजुर्ग दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत
माही की गूंज, रतलाम
जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के गांव धराड़ के पास एक ढाबे के सामने अपना दुपहिया वाहन खड़ाकर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग दंपति को अज्ञात वाहन ने चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप घायल हो गया। दोनों बुजुर्ग दंपत्ति को रात में जिला अस्पताल लाया गया जहाँ महिला को मृत घोषित कर दिया गया और थोड़ी देर बाद बुजुर्ग पति की भी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है, दंपत्ति शाजापुर जिले के लालघाटी के रहने वाले है। लालघाटी निवासी हेमंत शर्मा पिता रामचंद्र शर्मा (65) पत्नी रजनी शर्मा (56) के साथ मंदसौर किसी काम से गए थे। वहां से वे अपने दुपहिया से ही वापस लौट रहे थे। धराड़ के पहले वाहन रोककर चाय पीने का मन बनाया लेकिन ढाबा सड़क के दूसरी तरफ था जहाँ पहुँचने के लिए सड़क किनारे बाइक खड़ी की और सड़क पार कर रहे थे।
इसी दौरान रतलाम तरफ से जा रहे चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई और वृद्ध हेमंत शर्मा घायल हो गए जिनकी मौत भी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई।