माही की गूंज, धार।
निमाड़ के सुप्रसिद्ध कथावाचक दीदी श्री चेतना भारती जी के मुखारविंद से सदगुरु सिंगाजी महाराज की परचरी पुराण का वाचन, राधा अष्टमी के परम पावन अवसर पर श्री कृष्ण कन्हैया की नगरी श्री वृंदा धाम आश्रम वृन्दावन में होने जा रही है। जिसमें ब्रज भूमि पर दीदी के द्वारा निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी के आध्यात्मिक जीवन, चमत्कारिक प्रसंगों का वर्णन के साथ-साथ सिंगाजी के भजनों का संगीतमय गायन किया जाएगा। इस परचरी पुराण में बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, देवास, इंदौर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम तथा बैतूल क्षेत्र से जा रहे भक्तगणों को ब्रजमंडल के साथ साथ गोकुल, मथुरा, बरसाना, नंदगांव, श्री यमुना मैया, गोवर्धन, रमणरेती, बंशी वट, गोपेश्वर महादेव जैसे अनेक पवित्र स्थानों का दर्शन भी प्राप्त होगा। गुरु महाराज के भजनों की धुन श्री राधिका रानी और बाके बिहारी के कुंज में होने जा रहा है। यह 8 दिवसीय यात्रा 21 सितंबर 2023 से खंडवा से प्रारंभ होगी।