माही की गूंज, बड़वानी।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस थाना अंजड़ की टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए 27 दिसम्बर को पयरिया घाट नर्मादा नदी के तट पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा एक आरेापी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरेापी के कब्जे से 100 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जिसकी कीमत 5 हजार रुपये तथा एक लकड़ी की नाव जिसकी कीमती 20 रुपए है, जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध थाना अंजड़ में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अजाक बड़वानी कुंदनसिंह मण्डलोई, थाना प्रभारी अंजड़ निरीक्षक सोनू सिटोले, उप निरीक्षक सुरेश मुवेल, प्रधान आरक्षक सज्जनसिंह खरते, ओंकार साल्वे, आरक्षक बबन ठाकुर, जितेन्द्र कछवाहे, भैरूसिंह मण्डलोई, मंगल पटेल, हितेन्द्र मण्डलोई, कैलाश चैहान की विशेष भूमिका रही।