Friday, 29 ,March 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

पेटलावद थाना क्षेत्र बना अवैध शराब की मंडी, लगातार अवैध शराब हो रही जप्त | वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक का किया पुतला दहन | चूल देखने पहुँची भीड़ को नियंत्रित नही कर पाई पुलिस, दो पक्ष आपस मे भिड़े | भगोरिया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, मेले में उमड़ी भीड़ | नगर परिषद ने किया मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत | रथ यात्रा का ग्राम में हुआ आगमन | ठेकेदार की लापरवाही के चलते आए दिन हो रहे हादसे | श्रीमती चौहान का किया स्वागत | ड्रोन केमरे से भगोरिया पर्व पर पुलिस की रहेगी नजर, शांति समिति बैठक में लिया निर्णय | लोक पर्व भगोरिया में शांति, सुरक्षा और सावधानी के लिए थाना प्रभारी ने दी समझाइश | गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हुआ यज्ञ | नरेंद्र मोदी विचार मंच विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारीयो की नियुक्ति एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन | क्षेत्र में शराब माफियाओं के बढ़ता आतंक, अवैध शराब पकड़ रहे है लेकिन उससे जुड़े माफियायो के हौसले बुलंद | फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या | अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन में एक हज़ार पत्रकार साथी हुए सम्मानित | विधायक सेना पटेल द्वारा करोड़ों के लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न | भगोरिया होली का त्यौहार करने आ रहे ग्रामीणों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त | एक नजर इधर भी: कलेक्टर मैडम एक दौरा खवासा क्षेत्र में भी कर लो... | 6 गांव के राजपूत समाज की बैठक में समाज के प्रति लिए अहम निर्णय | लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 19 अप्रैल से शुरू होगी वोटिंग, 4 जून को आएगा रिजल्ट |

एसडीएम के निर्देश पर कालोनाईजर पर दर्ज हुई एफआईआर
27, Mar 2021 3 years ago

image

माही की गूंज, बड़वानी

    एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर के द्वारा तीन कालोनाइजर पर एफआईआर कराने के आदेश पर बड़वानी थाने में तीनो कालोनाइजरो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्यवाही अवैध कालोनी का निर्माण करने वाले दिलीप समीरमल जैन निवासी निसरपुर, बाबु पिता भगा सिर्वी एवं शंकर पिता लालूजी चैधरी के विरूद्ध की गई है। 

    कस्बा बड़वानी में खातेदार शंकर पिता चैना एवं मोहन पिता चैना के नाम से कृषि भूमि दर्ज है। जिसे दिलीप जैन ने मुख्त्यारनामा पंजीबद्ध करवाकर अवैध अभिनंदन नगर के नाम से कालोनी काटकर 50 रो-हाउस बनाकर विक्रय किए गए। इस हेतु नगर एवं निवेश से कोई स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की गई और न ही कालोनी में कोई मुलभूत सुविधा की गई, साथ ही मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6) की अनुमति भी नही ली गई। 

    इस पर एसडीएम द्वारा संबंधित पक्षकारों को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिस पर दिलीप जैन ने उपस्थित होकर बताया कि, मूल खातेदार शंकर एवं चैनाजी द्वारा अभिनंदन नगर कालोनी का आम मुख्त्यार उन्हें नियुक्त किया गया है। भूमि पर मकान निर्माण करके विक्रय किया गया है, किन्तु कालोनी की अनुमतियों के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

    अनुविभागीय अधिकारी से नोटिस मिलने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि, उक्त जमीन पर छोटे-छोटे भू-खण्ड एवं मकान बनाकर विक्रय किए गए है। जिससे उनका कोई संबंध नहीं है। अतः इसके लिये दिलीप जैन ही जिम्मेदार है। क्योंकि वे मात्र दूसरी तक पढे होने से उक्त कार्यवाही को नहीं समझ पाए थे। इस पर से एसडीएम ने दिलीप जैन के विरूद्ध अवैध कालोनी का निर्माण कर अवैध तरीके से विक्रय करने पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए । 

    एसडीएम द्वारा सेगाव स्थित गोकूल नगर कालोनी की जाॅच कराने पर पाया कि, खातेदार बाबु पिता भगा सिर्वी के नाम से 0.405 हैक्टर आवासीय प्रायोजन एवं 0.133 हेक्टर कृषि भूमि दर्ज है। जिस पर गोकूल नगर निर्मित की गई है। कालोनी वासियों द्वारा जाॅच के दौरान बताया गया कि, उनके द्वारा प्लाट का सौदा एवं विक्रय मूल्य का भुगतान शंकर पिता लालूजी चैधरी को कर मूल भूमि स्वामि बाबु पिता भगा से प्लाट का रजिस्टर्ड विक्रय पंजीयन करवाकर प्लाट का कब्जा लिया गया है। किन्तु कालोनी में कोई मुलभूत सुविधा नही है और न ही भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6) की अनुमति प्राप्त है। 

    इस पर एसडीएम द्वारा संबंधित को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। जिस पर से संबंधितो ने उपस्थित होकर बताया कि, उनके द्वारा 1 एकड़ कृषि भूमि जगदीश पंवार निवासी मेणीमाता एवं जगसिंह पिता रजान निवासी सुस्तीखेड़ा को विक्रय करने एवं क्रेता के कहने पर उनके परिजनो एवं मित्रो को अलग-अलग विक्रय पत्र से बिक्री की गई। 

    इस पर से एसडीएम ने बाबु पिता भगा सिर्वी एवं शंकर पिता लालूजी चैधरी को अवैध कालोनी बनाने, नियम विरूद्ध प्लाटो का विक्रय करने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |