Thursday, 20 ,March 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

भगोरिया मेले की धूम, आदिवासी समाज ने पारंपरिक नृत्य कर बढ़ाई शोभा | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर हुई परिचर्चा | ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को लेकर जनपद उपाध्यक्ष व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | मामला फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र का...! शिकायकर्ता लीलाबाई व ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध मामला दर्ज | कक्षा 8वीं का विदाई समारोह संपन्न | लोकायुक्त ने थांदला बीआरसी को रिश्वत लेते पकड़ा | करवड़ बस स्टैंड पर स्कूल बच्चों का हुआ एक्सीडेंट | मानवता शर्मसार: खेत में मिला बिना नाल कटा रोता हुआ नवजात शिशु ... | 8लेन पर एक नींद की झपकी बनी मौत का कारण! | नगर की वोटर लिस्ट में कैसे आया फर्जी मतदाता...? | महिला की मिली लाश: हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी | सोमाजी प्रजापत जाजपर का निधन | श्रीराम जन्मभूमि पर श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगांठ | सम्पूर्ण बाईबल पाठ का आयोजन सम्पन्न | भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की मनाई वर्षगांठ | दूसरी बार दुकानों की नीलामी निरस्तः आखिर ग्राम पंचायत करें तो क्या करें...? | बदलेगा राज... या कायम रहेगा रिवाज... फैसला 8 फरवरी को | क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... |

एसडीएम के निर्देश पर कालोनाईजर पर दर्ज हुई एफआईआर
27, Mar 2021 3 years ago

image

माही की गूंज, बड़वानी

    एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर के द्वारा तीन कालोनाइजर पर एफआईआर कराने के आदेश पर बड़वानी थाने में तीनो कालोनाइजरो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्यवाही अवैध कालोनी का निर्माण करने वाले दिलीप समीरमल जैन निवासी निसरपुर, बाबु पिता भगा सिर्वी एवं शंकर पिता लालूजी चैधरी के विरूद्ध की गई है। 

    कस्बा बड़वानी में खातेदार शंकर पिता चैना एवं मोहन पिता चैना के नाम से कृषि भूमि दर्ज है। जिसे दिलीप जैन ने मुख्त्यारनामा पंजीबद्ध करवाकर अवैध अभिनंदन नगर के नाम से कालोनी काटकर 50 रो-हाउस बनाकर विक्रय किए गए। इस हेतु नगर एवं निवेश से कोई स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की गई और न ही कालोनी में कोई मुलभूत सुविधा की गई, साथ ही मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6) की अनुमति भी नही ली गई। 

    इस पर एसडीएम द्वारा संबंधित पक्षकारों को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिस पर दिलीप जैन ने उपस्थित होकर बताया कि, मूल खातेदार शंकर एवं चैनाजी द्वारा अभिनंदन नगर कालोनी का आम मुख्त्यार उन्हें नियुक्त किया गया है। भूमि पर मकान निर्माण करके विक्रय किया गया है, किन्तु कालोनी की अनुमतियों के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

    अनुविभागीय अधिकारी से नोटिस मिलने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि, उक्त जमीन पर छोटे-छोटे भू-खण्ड एवं मकान बनाकर विक्रय किए गए है। जिससे उनका कोई संबंध नहीं है। अतः इसके लिये दिलीप जैन ही जिम्मेदार है। क्योंकि वे मात्र दूसरी तक पढे होने से उक्त कार्यवाही को नहीं समझ पाए थे। इस पर से एसडीएम ने दिलीप जैन के विरूद्ध अवैध कालोनी का निर्माण कर अवैध तरीके से विक्रय करने पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए । 

    एसडीएम द्वारा सेगाव स्थित गोकूल नगर कालोनी की जाॅच कराने पर पाया कि, खातेदार बाबु पिता भगा सिर्वी के नाम से 0.405 हैक्टर आवासीय प्रायोजन एवं 0.133 हेक्टर कृषि भूमि दर्ज है। जिस पर गोकूल नगर निर्मित की गई है। कालोनी वासियों द्वारा जाॅच के दौरान बताया गया कि, उनके द्वारा प्लाट का सौदा एवं विक्रय मूल्य का भुगतान शंकर पिता लालूजी चैधरी को कर मूल भूमि स्वामि बाबु पिता भगा से प्लाट का रजिस्टर्ड विक्रय पंजीयन करवाकर प्लाट का कब्जा लिया गया है। किन्तु कालोनी में कोई मुलभूत सुविधा नही है और न ही भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6) की अनुमति प्राप्त है। 

    इस पर एसडीएम द्वारा संबंधित को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। जिस पर से संबंधितो ने उपस्थित होकर बताया कि, उनके द्वारा 1 एकड़ कृषि भूमि जगदीश पंवार निवासी मेणीमाता एवं जगसिंह पिता रजान निवासी सुस्तीखेड़ा को विक्रय करने एवं क्रेता के कहने पर उनके परिजनो एवं मित्रो को अलग-अलग विक्रय पत्र से बिक्री की गई। 

    इस पर से एसडीएम ने बाबु पिता भगा सिर्वी एवं शंकर पिता लालूजी चैधरी को अवैध कालोनी बनाने, नियम विरूद्ध प्लाटो का विक्रय करने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |