Contact Info
10 दिवसीय मुर्गीपालन प्रिक्षण का समापन, वितरित किए प्रमाण-पत्र
माही की गूंज, अलीराजपुर
म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अलीराजपुर एवं स्वरोजगार विकास संस्थान बड़ौदा आर-सेटी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का ग्राम सेजगांव में समापन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्ति जैन उपस्थित थे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में श्रीमती चौहान ने कहा कि, मुर्गी पालन को व्यवसायिक रूप से करते हुए प्रिक्षणार्थी आत्मनिर्भर बने और मुर्गी पालन की गतिविधि को स्थायी आजीविका का साधन निर्मित कर आर्थिक रूप से सक्षम बने।
उप संचालक चिकित्सा सेवाएं डॉ. एसएल परमार एवं डॉ. बैरवा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त समूह की महिलाओं को सोंडवा विकासखंड में निर्मित मुर्गीडों का भ्रमण एवं हितग्राहियों के अनुभव आदान प्रदान भी कराए गए। आलीराजपुर प्रोड्यूसर पोल्ट्री कंपनी प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधक दिनेश अहिरवार व नंदकिशोर द्वारा महिलाओं को मुर्गीपालन व्यवसाय का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर 64 महिलाओं को प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण-पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर डीएम स्कील श्रीमती अनुराधा पाटीदार, विश्वजीतसिंह, वीरेंद्र भाई, फैक्लटी भारतसिंह सोलंकी, वीरेंद्र जमरा, नवलसिंह बघेल, ओमकार, एनआरएलएम संजय रोमडे, जितेंद्र पांचाल सहित प्रिक्षणार्थीगण उपस्थित थे।