माही की गूंज, रतलाम।
31 दिसम्बर 2022 को सुबह पुलिस को भंवरलाल मालवीय के खेत पर उसके लड़के का मौके से शव मिला था। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर घटना स्थल व लाश का निरीक्षण कर प्रारंभिक कार्रवाई और फरियादी भंवरलाल की रिपोर्ट पर मर्ग व अपराध क्र 554/2022 धारा 302, 201 भादवि का कायम किया। चार दिन में ही पुलिस ने उक्त अंधे कत्ल के पर्दाफाश किया। पुलिस द्वारा संदिग्धो से पुछताछ की गई एवं फरियादी व परिजनो से पुछताछ की गई। जिसके दौरान विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि, जीजा जगदीश निवासी उन्हेल राजस्थान द्वारा रुपए-पैसे के विवाद व ससुर की जमीन हडपने की नियत से जुझार की हत्या की है। उक्त सूचना पर तत्काल संदेही जगदीश को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पुछताछ की गई। जिसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी जगदीश मालवीय को गिरफ्तार किया गया है।