Contact Info
शंकर बामनिया चुने गए अलीराजपुर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
माही की गूंज, अलीराजपुर
मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के चुनाव मे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भुरीया के बेटे डॉ. विंक्रात भुरीया ने जीत दर्ज की तो, वही दूसरी ओर अलीराजपुर जिला युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर शंकर बामनिया की वापसी हुई हैं। शंकर बामनिया को इस चुनाव मे 74 वोट मिले वही वर्त्तमान युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापु पटेल को 8 वोट मिले।
युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी जिले मे बदलाव हूआ हैं, यूवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुन मण्डलोई को 5 वोट ओर कमलेश भिंडे को 7 वोट मिले जिसके साथ ही युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद पर कमलेश भिंडे चूने गए।
अपनी जीत पर शंकर बामनिया ने कहा कि, जिले मे युवाओं की टीम खडी कर युवाओं को पार्टी से जोडने का काम किया जाएगा, मैं सभी युवाओ का आभार मानता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जता कर मुझे वोट किया मेरी नही ये यूवाओ की जीत है।
शंकर बामनिया व कमलेश भिंडे की जीत पर अलीराजपुर, झाबुआ के कई जनप्रतिनिधि सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।