मामला: आजाद नगर थाना क्षेत्र के बडीपोल में यूवाओ द्वारा पकडी गई अवैध शराब से जुड़ा
माही की गूंज, अलीराजपुर।
जिले मे शराब ठेकेदार के द्वारा बडे पैमाने पर शराब कंपनी की गाडीयो से अवैध शराब का परिवहन जोरो पर किया जा रहा है। जिसको रोकने मे प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। जिसका ताजा उदाहरण बीते दिन ही देखने को मिल।
दरअसल, चन्द्रशेखर आजाद नगर के ग्राम बडीपोल मे शराब कंपनी के वाहन से एक मोटर साइकिल से दुर्घटना हो गई जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया। ग्रामीण यूवाओ ने शराब से भरे वाहन को रोका ओर पूलिस के हवाले किया। लेकिन पूलिस ने उस वाहन को छोड दिया ओर जिन यूवाओ ने अवैध शराब के वाहन को पकडा था उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। मामले मे अब कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने शासन-प्रशासन के इस रवैये को लेकर प्रदेश के मूख्यमंत्री मोहन यादव और वन मंत्री नागरसिह चौहान को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर दो दिन में आजाद नगर टीआई और शराब ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही नही करता है तो कांग्रेस ओर आदिवासी समाज शराब ठेकेदार ओर पूलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आन्दोलन करेगें ओर जिले को बंद किया जाएगा। वही 1 जुलाई को विधानसभा मे कांग्रेस विधायक के द्वारा सीएम को चूडी ओर साड़ी भेंट कर विरोध किया जाएगा।
नीचे वीडियो पर क्लिक कर सुनिए और क्या कुछ कहा है कांग्रेस नेता महेश पटेल ने...