Contact Info
बिना मास्क लगाए घूमने वालें वाहन चालकों पर की चालानी कार्रवाई
माही की गूंज, आलीराजपुर
चन्द्रोखर आजाद नगर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राके परमार के निर्देश के बाद नोपार्किंग में खडे वाहन व बिना मास्क लगाए वाहनों पर घूमने वालों लोगो पर चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों एवं दुकानदारों को कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों और सुरक्षा संबंधित उपायों को अपनाए जाने के निर्दे भी दिए गए। उक्त कार्रवाई तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, आरआई अजय भिड़े, पटवारी, पुलिस टीम ,नगर परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित थे।