Contact Info
पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत सेवा और समर्पण अभियान सम्पन्न
माही की गूंज, जोबट।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज भाजपा जोबट मण्डल के ग्राम पंचायत नेहतड़ा में भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत 71 दिव्यांगों का नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सक डॉ, सिकरवाल द्वारा किया गया। जिसमे कई मरीजो को चश्मे वितरण किए एव मोतिया बिंद के मरीजो का परीक्षण किया गया। मण्डल प्राभारी एव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान, जिला प्राभारी धर्मेन्द्र सोनी, मण्डल प्राभारी संजय वाणी, मण्डल महामंत्री राकेश राठौड़, जिला महामंत्री युवा मोर्चा आदित्य जैन, सरपंच विजय कछावा द्वारा 71 चश्मे वितरित किए गए। साथ ही अन्य दिवियांगो की सूची बनाई गई जिन्हें आगामी दिनों में उपकरण वितरित किए जाएंगे।