![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65bcff423ef9b_IMG-20240202-WA0020.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
जनसंपर्क विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेशानुसार राज्य शासन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से चयनित सहायक संचालक जनसंपर्क के पद पर हर्षवर्धन गुप्ता की पदस्थापना जिला जनसंपर्क कार्यालय अलीराजपुर में की गई है। हर्षवर्धन गुप्ता ने जिला जनसंपर्क कार्यालय अलीराजपुर में आज कार्यभार ग्रहण कर लिया।