माही की गूंज, रतलाम।
महिला दिवस के उपलक्ष में अखिल भारती क्षत्रिय महासभा की दीपिका सिंह डोडिया के मार्ग दर्शन रतलाम जिला की टीम के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमे करीब 29 महिलाओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। शिविर में हमारे राजपुत समाज की शान और मध्यप्रदेश शासन के ग्रामीण आवास मंत्री और रतलाम जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। दीपिका सिंह डोडिया ने अपने उध्बोधन में महिला शक्ति हर क्षेत्र में आगे है ओर किसी भी क्षेत्र में महिला शक्ति को मेरी जरूरत लगेगी वो हमेसा खड़ी है। रतालम प्रभारी मंत्री ने दीपिका सिंह को बधाई देते हुए पूरे मध्यप्रदेश टीम का विस्तार करने का कहा। अखिल भारती की ज़िला अध्यक्ष कविता कुंवर चौहान, पूर्व नगर पालिका अधक्ष निर्मल हाड़ा, संरक्षक कामिनी राठोर, आरती कुंवर चौहान, हेम कुंवर चौहान, प्रिया कुंवर सिसोदिया, सोनू कुंवर चौहान आदि उपस्थित रही।