Contact Info
नाबालिग युवती के अपहरण के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
माही की गूंज, रतलाम/जावरा
कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रियावन से नाबालिग युवती का अपहरण करने के आरोप में पुुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 363 भादवि का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में लड़की के भाई ने बताया कि, उसकी बहन संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई है। उसने अपने स्तर पर आस-पास और रिश्तेदारों से भी बहन के बारे में पता किया है लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं लगा है। पुलिस ने लड़की के भाई की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांचकर्ता अशोक चौहान द्वारा बताया गया कि, अभी इस मामले पूछताछ की जा रही है जल्दी ही आरोपी को पकड़ कर मामला पंजीबद्ध किया जाएगा।