माही की गूंज, जोबट।
जन-जन को सुलभ पानी मिले इस हेतु सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा सांसद निधि से जोबट मण्डल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व विधायक एव सांसद प्रतिनिधि माधुसिंह डावर, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला, जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान, जिला महामंत्री मांगीलाल चौहान, जिला मंत्री मुक़ामसिंह डावर, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, हिलालल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह मोर्य, मार्केटिंग अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, मण्डल महामंत्री राकेश राठौड़, वासुदेव वाणी, जिला महामंत्री युवा मोर्चा आदित्य जैन, खट्टाली मण्डल अध्यक्ष मुकेश राठौड़, उदेगड मण्डल अध्यक्ष राजू मोर्य, फिरोज, लक्षमण डावर, सरपंच रमेश गाड़रिया आदि भाजपा कार्यकर्ता एव सरपंच गण उपस्तिथ रहे।