Contact Info
उपचुनाव को लेकर भाजपा मंडल जोबट की बैठक सम्पन्न
माही की गूंज, जोबट।
सोमवार को जोबट भाजपा मण्डल के सभी पालक, संयोजक, प्रभारी एव सह प्रभारियों की बैठक कृषि मंडी में सम्पन्न हुई। मंडल प्रभारी श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष अलीराजपुर एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान द्वारा बैठक ली गई। बैठक में जोबट उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए गए। साथ ही रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य पर बैठक में श्रीमती अनिता चौहान द्वारा सभी ग्राम केंद्र प्राभारी, सह प्राभारी, पालक, संयोजको को राखी बांधी गई, साथ ही मिठाई व नारियल देकर सभी को संकल्प दिलाया गया कि, सभी जोबट उपचुनाव में हर बूथ पर भारी मतों से विजय होंगे।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष रमेश डावर, मंडल महामंत्री राकेश राठौड़, वासुदेव वाणी, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह मोर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुनन्दन शर्मा, यशपाल ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष सुरभान गाडरिया, सरपंच विजय चौहान, करण डावर, विजय कछावा, मदन मंडलोई, जितेंद्र मंडलोई, केरामसिंह चौहान, रमेश गाडरिया, जयंतीलाल राठौड़, रिछू सिंह आदि पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।