माही की गूंज, बड़वानी
बड़वानी में कलेक्टर द्वारा 26 एवं 27 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन कर धारा 144 लागु की गई है। पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने कस्बा बड़वानी में रविवार पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए थाना प्रभारी राजेश यादव को निर्देश दिए गए, जिस पर टी.आई. यादव ने कस्बे में सभी मुख्य स्थानो पर पाईंट लगाकर एंव देहात क्षेत्र में भ्रमण करते है जंहा शहर के पानवाडी मोहल्ले मे न्यु सैफी किराना स्टोर के संचालक जुझर पिता नुरुद्दीन नि.पानबाडी बड़वानी एंव किराना दुकान संचालक रफिक बैग नि.पानवाडी बडवानी तथा आगे मोहल्ले में भ्रमण करते किराना दुकान संचालक इनायत पिता मो. हुसैन नि.पानवाडी बडवानी द्वारा रविवार पूर्ण लाक डाऊन का उल्लंघन कर अपनी अपनी किराना दुकान खोलकर संचालन करते पाए गए। जय अम्बे किराना दुकान के संचालक विशाल पिता शान्तिलाल राठौड नि.सजवानी तथा मटन मुर्गे दुकान संचालक संजय पिता रायसिंह भीलाला नि.सजवानी तथा किरान दुकान संचालक गणेश पिता अम्बाराम सांवले नि.सजवानी तथा किराना द कटलरी दुकान संचालक नरेन्द्र पिता तिलक मालवीय नि.सजवानी ने धारा 144 का उल्लंघन करते पाए गए जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।