![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5eac3c96baea3_shadi 1.jpeg)
माही की गूंज, बड़वानी
लाॅकडाउन के मद्देनजर अंजड़ के गायत्री मंदिर में 1 मई को हुये विवाह में दुल्हा-दुल्हन एवं उनके सम्मिलित 5-5 परिजनो ने मुंह पर मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
राजपुर निवासी कृष्ण गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता की शादी सरिता सनियर से 1 मई को तय हुई थी। लड़की के पिता सिता शांतिलाल सनियर ने मात्र पांच लोगों की स्वीकृती में अपनी पुत्री सरिता के साथ मनीष की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार गायत्री पद्धति से कर रस्में पूरी कीं। शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन को मंदिर से ही विदा किया गया।
इसके अलावा नायब तहसीलदार सुश्री विशाखा चौहान, विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरालीगल वालेंटियर सतीश परिहार की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया गया। वहीं दुल्हन और दुल्हे ने मास्क लगाकर नियमों का पालन भी किया।