माही की गूंज, अमझेरा।
समीपस्थ ग्राम रालामंडल शिव मंदिर में पंच दिवसीय एवं पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी विधिवत शुरूआत रविवार की भव्य कलश यात्रा निकाल कर की गई है। उक्त आयोजन महंत जीवनदासजी महाराज पिपल्दागढ़ी की प्रेरणा एवं यज्ञाचार्य पंडित महेशजी शर्मा गुणावद के सानिध्य में समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से किया जा रहा है। याज्ञीक पंचदिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रायष्चित कर्म, हेमाद्री स्नान, गणपती पूजन, नान्दिश्राद्ध, बा्रहमण वरण, मण्डप प्रेवश, जलाधिवास, धुपाधिवास सोमवार को देवताओं का पूजन यज्ञ आहुति, औषधी पुष्पाधिवास, फलाधिवास, मंगलवार को गंगाजल यात्रा, अन्नाधिवास, बुधवार को हवन, तुलसी विवाह, देवता नगर भ्रमण, शईयाधिवास एवं गुरूवार को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा, पुर्णाहुति, महाआरती एवं महाप्रसादी भंडारे का आयोजन रहेगा।