माही की गूंज, अमझेरा।
ग्राम पंचायत अमझेरा के द्वारा रविवार रंगपंचमी पर रंगारंग फाग यात्रा निकाली गई। जिसमें रंग गुलाल उड़ाते हुए डीजे के गीतो पर युवाओं के द्वारा जमकर नृत्य किया गया। फाग यात्रा श्रीराम मंदिर की आरती के पष्चात बस स्टेण्ड से प्रारंभ हुई जो भोई मोहल्ला,नृसिंह मार्ग होते हुए पुनः बस स्टेण्ड पहुंची। रास्ते भर युवाओं के द्वारा एक दुसरे को रंग -गुलाल लगाकर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तंबोली मोहल्ले में डीजे का वाहन फंस जाने से फाग यात्रा अपने निर्धारित समय के एक घंटे देर से निकली। सुबह से ही बच्चों में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया जिनके द्वारा पिचकारीयों से एक दुसरे पर रंग डालते देखा गया एवं एक दुसरे को पकड़ कर रंग लगाया गया । फाग यात्रा में निलांबर शर्मा, मुकेष पंडित,षिवा मकवाना,षुभम दीक्षित, अर्जुन मोहनिया,भगवानदास खंडेलवाल,कृष्णा तेजस्वी,अमित तिवारी,विजय जारोला,विक्रमसिंह राठौर,कृष्णवल्लभ गुप्ता,दीपक केवट,राहुल केवट,धीरेन्द्र रघुवंषी,भारत ठाकुर,सुरेष राठौड़,विकास सांवले,पप्पु ब्रजवासी,मोहन ठाकुर,विनोद दीक्षित आदि जनप्रतिनिधिगण मौजुद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी सीबी सिंह एवं उनकी टीम पुरी मुस्तैदी के साथ डटी रही।